Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News36 Injured in Pickup Accident Returning from Kumbh Mela in Varanasi-Gorakhpur Highway

महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 36 लोग घायल

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरपुर के समीप वाराणसी- गोरखपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 36 लोग घायल

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरपुर के समीप वाराणसी- गोरखपुर हाइवे पर शनिवार की भोर में महाकुम्भ से स्नान कर आ रहे श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक पिकअप पलट जाने से उसमें सवार 36 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर कोतवाल योगेंद्र सिंह अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने आनन-फानन में सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सैदपुर सीएचसी भेजा। जहां से हालत गम्भीर होने पर 16 घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिसकर्मी घायलों से जानकारी लेकर परिजनों को भी सूचना भेज दिया है।

बता दें कि बिहार के छपरा जिला के अगल-बगल के गांवों से 36 श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज आये थे। इन लोगों ने पिकअप गाड़ी बुक किया था। उसके मालिक ने खर्च बचाने के लिए अवैध रूप से उसमें पटरा आदि से मचान बनाकर उसे डबल डेकर बना दिया। जिसमें कुछ लोग ऊपर व कुछ नीचे बैठे थे। इस बीच शनिवार की भोर में करीब 4:00 बजे सैदपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- गोरखपुर हाइवे स्थित नसीरपुर गांव के पास पिकअप पहुंची ही थी कि अचानक चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार 36 लोग घायल हो गए।

घायलों में 55 वर्षीया ललिता देवी पत्नी जमादार महतो निवासिनी गवदरी छपरा, मिर्जापुर मडोरा निवासिनी 55 वर्षीया फगुनी देवी पत्नी दरोगा महतो व उनका 32 वर्षीय बेटा लालमोहन, 35 वर्षीय राजकुमार महतो व राजेश महतो, अजय कुमार पुत्र राजकुमार महतो, रैपुरा मडोरा निवासिनी 48 वर्षीया धनेश्वरी देवी सहित उसके 55 वर्षीय पति राजनारायण महतो , 60 वर्षीया पानपति देवी पत्नी जगहर महतो, नगरा रैपुरा निवासिनी 13 वर्षीया निशु कुमारी पुत्री अशरफी महतो व उसकी 35 वर्षीया मां चंद्रावती , 60 वर्षीय टुनटुन महतो पुत्र अमावस व 56 वर्षीया उनकी पत्नी मीना देवी , बटेहर निवासिनी 32 वर्षीया अंजू देवी पत्नी संतोष महतो, 36 वर्षीय हरेंद्र महतो पुत्र झुनझुन महतो व उनकी पत्नी प्रतिमा देवी , 52 वर्षीया ज्योति देवी पत्नी झुनझुन महतो, 27 वर्षीय विजय कुमार पुत्र राजकुमार, 25 वर्षीया पूजा देवी पत्नी विजय महतो, 45 वर्षीया मिन्ता देवी पत्नी राजकुमार महतो, 53 वर्षीय राजदेव महतो पुत्र नागा महतो व उनकी पत्नी मुन्नी देवी, 30 वर्षीया राधिका देवी पत्नी धर्मेंद्र प्रसाद निवासी महामन पट्टी, तकिया, 40 वर्षीय धर्मेंद्र महतो पुत्र जमादार महतो व उसकी पत्नी फूला देवी व कौशिल्या देवी पत्नी राजेश महतो शामिल है। जिसमें 13 वर्षीया निशु समेत कुल 16 घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें