Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News34th Martyrdom Day of CRPF Assistant Commandant Vishwambhar Singh Honored

सहायक कमांडेंट की शहादत पर किया नमन

Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। युवराजपुर निवासी और मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सीआरपीएफ

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
सहायक कमांडेंट की शहादत पर किया नमन

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। युवराजपुर निवासी और मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट शहीद विश्वम्भर सिंह का शनिवार को 34 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चकियां चंदौली सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के उपनिरीक्षक राम अवध सिंह यादव ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर सहित अन्य पुलिस कर्मियों और लोगों ने शहीद चित्र पर पुष्प अर्पित पर उनकी शहादत को सलाम किया। इस दौरान 34 वें शहादत दिवस पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के उपनिरीक्षक राम अवध सिंह यादव ने कहा कि मातृ भूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद विश्वम्भर सिंह की हम सभी के लिए आदर्श है। कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह लड़ते हुए अपने प्राणों की परवाह किए बगैर दुर्दांत और इनामियां आतंकी को ठेर करते हुए शहीद हुए, निश्चित ही अन्य लोगों के लिए वह प्रेरणास्रोत है। आज जरुरत है, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर शम्मी सिंह, चंदन सिंह, जितेंद्र, अजित सिंह, पतंजलि, विकास, विमलेश कपिल मुनि, विवेक सिह, गोलू, राजेश चौधरी, अश्वनी‌ सिंह आदि मौजूद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें