केंद्र और प्रदेश सरकार महिला अल्पसंख्यक विरोधी : प्रेमनाथ
गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित एक मैरेज हाल में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी
गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित एक मैरेज हाल में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 23वां जिला सम्मेलन नसरुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। जिला सम्मेलन का शुभारंभ राज्य सचिव मंडल और जिला प्रभारी प्रेमनाथ राय ने किया।
जिला प्रभारी प्रेमनाथ ने ईरान इजरायल युद्ध पर चिंता व्यक्त करते हुए फिलिस्तीन में महिला पुरुष बच्चों के नरसंहार पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि भारत को पहल करने की जरूरत है। इजराइल को हथियार श्रमिक नहीं भेजनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की केंद्र और प्रदेश सरकार किसान मजदूर नौजवान महिला अल्पसंख्यक विरोधी है। इस सम्मेलन में 50 प्रतिनिधि ने भाग लिए और इस सम्मेलन में जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने 3 वर्षों के कार्य की रिपोर्ट पेश किया। जिस पर दर्जनों प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। इन बहस में उठे सभी सवालों का उत्तर जिला मंत्री देवी सिंह ने दिया। इसमें मारकण्डेय प्रसाद, जिला सचिव चुने गये। मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना जरूरी है। मनरेगा की लूट मची है। श्रमिकों को मनरेगा के तहत कार्य नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।