Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News23-year-old man hanged himself

23 साल के युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Ghazipur News - थाना क्षेत्र के तिलवां गांव में रविवार की देर शाम करीब 8 बजे एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी काफी देर बाद परिवार के लोगों को हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 20 April 2020 11:47 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के तिलवां गांव में रविवार की देर शाम करीब 8 बजे एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी काफी देर बाद परिवार के लोगों को हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने खुदकुशी क्यो की इस बारे में अभी तक कोई कुछ नहीं बता पा रहा है।

गांव निवासी 23 वर्षीय गिरीशचंद्र राय पटना में कोई प्राइवेट नौकरी करता था। बीते 22 मार्च को वह अपने घर आया था। लॉकडाउन होने के चलते वह नौकरी पर नहीं गया। रविवार की देर शाम वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। काफी देर बाद भी वह जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग कमरे में घुसे। वह वहां नहीं था। पास ही निमार्णाधीन मकान के एक कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए देख परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे। पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गये। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर नजदीक के सरकारी अस्पताल में पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें