संदिग्ध हालत में युवक की हैदराबाद में मौत
Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगांवा गांव निवासी 20 वर्षीय निरंजन
रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगांवा गांव निवासी 20 वर्षीय निरंजन राजभर की हैदराबाद में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह कमाने के लिए गया था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को घर आने में करीब दो दिन का समय लगने की उम्मीद है।
पिता पतिराम राजभर ने बताया कि उसका पुत्र निरंजन जो बडा था और एक पुत्री है जो अभी छोटी है। परिवार की माली हालात ठीक न होने से पुत्र ने आठ तक की पढ़ाई कर छोड़ दिया और घर के काम में हाथ बंटाने लगा। घर की स्थिति देख करीब छह माह पहले दोस्तों के साथ हैदराबाद एक प्राइवेट कंम्पनी में नौकरी करने चला गया था। पिता गांव पर ही चाय, समोसे की दुकान चलाते हैं। परिजनों के अनुसार मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है। वह घटनास्थल पर हैदराबाद के लिए निकल गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।