15 दुकानदारों से वसूला गया 15 हजार रुपये जुर्माना
दिलदारनगर। स्थानीय बाजार में लॉक डाउन में दुकान खोलना दुकानदारों को महंगा पड़ा। लॉक डाउन व कोविड के उल्लघंन में नगर के एक साड़ी व एक किराना दुकानदार...
दिलदारनगर। स्थानीय बाजार में लॉक डाउन में दुकान खोलना दुकानदारों को महंगा पड़ा। लॉक डाउन व कोविड के उल्लघंन में नगर के एक साड़ी व एक किराना दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार 15 दुकानदारों से 15 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इसपर थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि लॉक डाउन में सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय बाजार में सोमवार को ईद को लेकर समान के साथ फल, सब्जी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। धीरे-धीरे ईद को लेकर रौनक बनने लगी है, लेकिन लॉकडाउन के चलते लोग गाइडलाइन के अनुसार ही बाजारों में आ रहे हैं और सामानों की खरीदारी कर सीधे घर की ओर रुख कर दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी इसे लेकर सतर्क दिख रही है। जगह-जगह जांच कर रही है। बिना मास्क के घूमने वालों पर पैनी नजर बनाये हुए है और जुर्माना भी लगा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।