Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुर14 Researchers Awarded PhD Degrees at Purvanchal University Convocation

महिला कॉलेज के 14 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि

गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला पीजी कालेज के कुल 14 शोधार्थियों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 24 Sep 2024 12:15 AM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला पीजी कालेज के कुल 14 शोधार्थियों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वे दीक्षांत समारोह के अवसर पर रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने पीएचडी की उपाधि देकर सम्मानित किया। इसमें प्रियंका मौर्या, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नूर सबा, ओमप्रकाश, रमेश यादव, सरिता यादव, अन्नू राय, प्रियंका सिंह, प्रियंका यादव, सुमित सिंह, शुचि राय, शशी वर्मा, अश्वनी कुमार यादव एवं अनुराधा को अपने-अपने विभागों में शोध उपाधि प्रदान की गई।

उच्च शिक्षा, पारिवारिक जिम्मेदारी तथा समाज कल्याण और विकसित भारत निर्माण के लिए शोध की उपाधि प्रदान करते हुए इसे आजीवन प्रयोग करने की अनुमति प्रदान की गई। सभी शोधार्थियों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध निर्देशकों-मार्गदर्शकों डॉ. विकास सिंह, डॉ. संगीता मौर्या, डॉ. शशिकला जायसवाल, डॉ. अमित यादव, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. निरंजन कुमार यादव, डॉ. एसकेएस पांडे, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सविता भारद्वाज व प्रोफेसर दीप्ति सिंह, वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर डा. अनिता कुमारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को दिया। महाविद्यालय परिसर में शोध करने, नई-नई चीज सीखने, समाज को अपने शोध से लाभ पहुंचाने का अवसर प्रदान करते हुए की कृतज्ञता ज्ञापित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनिता कुमारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने अपने विद्यार्थियों की इस महती उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। विदित हो कि महाविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित शोध केंद्र है तथा यहां पर 50 से अधिक शोधार्थी विभिन्न विभागों में शोध कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें