Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News129 Nirankari Devotees Donate Blood on Baba Gurbachan Singh Maharaj s Martyrdom Day in Ghazipur

129 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

Ghazipur News - गाजीपुर में संत निरंकारी सत्संग भवन देवकठिया जंगीपुर में गुरुवार को निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह महाराज के बलिदान दिवस पर 129 भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान का शुभारंभ नीरज कुमार मानव ने किया। संत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 25 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
129 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

गाजीपुर। संत निरंकारी सत्संग भवन देवकठिया जंगीपुर में गुरुवार को निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह महाराज के बलिदान दिवस पर 129 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान का शुभारंभ बाल किशोर न्यायायिक बोर्ड के सदस्य नीरज कुमार मानव ने फीता काटकर किया। उसके बाद गाजीपुर ब्रांच के मुखी सुबेदार यादव ने सुमिरन कराया। रक्तदान शिविर के बाद मानव एकता दिवस कार्यक्रम के तहत सत्संग का आयोजन किया गया। संत रामबचन ने कहा कि निरंकारी मिशन का संदेश है कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिए। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संचालक शिवचंद राम, ब्रांच मुखी सुबेदार यादव, मुकेश कुमार, सुंदर लाल, निर्मला प्रजापति, राम पलट राम, धर्मेंद्र कुमार, पूनम देवी, सुनीता, चिकित्सको की टीम में मौजूद रही। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक शिवचंद राम, फौजदार यादव, दूधनाथ राम, हवलदार, कन्हैया, सुंदर लाल, अश्वनी कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें