Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsYouth Shot After Stopping Speeding Car in Jagdishpur Multiple Arrests Made

अमेठी-हत्या के प्रयास के तीन वांछित गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

Gauriganj News - जगदीशपुर के इटरौर गांव में एक युवक को तेज रफ्तार कार रोकने पर गोली मार दी गई। युवक की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया। बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 6 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-हत्या के प्रयास के तीन वांछित गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

जगदीशपुर, संवाददाता। बीते मंगलवार की रात जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव में दरवाजे के सामने से तेज रफ्तार कार भगाने से रोकने पर कार सवारों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए गोली मार दिया था। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है। वहीं पांच नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्जकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं शनिवार को पुलिस ने घटना में वांछित तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे इटरौर निवासी इरफान अहमद को कार सवार युवकों ने उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया था जब उसने अपने दरवाले से तेज रफ्तार से कार भगाने से मना किया था। मामले में पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर पांच नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर दो आरोपियों एजाज निवासी गोल्फ सिटी लखनऊ व शमीम निवासी महराजगंज बलरामपुर को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव ने तीन वांछित अभियुक्तों इटरौर निवासी मुजीब अहमद व दिलदार अहमद व सिधियावां मोड़ के पास से तथा कामरान को लोशनपुर बगाही के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में दिलदार अहमद के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, कामरान के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तों की कार को पुलिस ने सीज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें