Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWorker Killed Four Injured in Pickup Truck Accident on Purvanchal Expressway

साइड रेलिंग से पिकअप टकराने से एक मजदूर की मौत, चार घायल

Gauriganj News - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप के साइड रेलिंग से टकराने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सभी घायल बिहार से जयपुर लौट रहे थे। घटना सुबह लगभग छह बजे हुई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 14 Dec 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

साइड रेलिंग से पिकअप टकराने से एक मजदूर की मौत, चार घायल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 57.4 पर शनिवार की सुबह हुई घटना

बिहार से पटना से वापस जयपुर राजस्थान जा रहे थे मजदूर

शुकुल बाजार। संवाददाता

थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 57.4 पर शनिवार की सुबह लगभग छह बजे लखनऊ की तरफ जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर साइड रेलिंग से टकरा गई। पिकअप पलट जाने से उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक समेत चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा व पुलिस की मदद से सीएचसी शुकुल बाजार लाया गया। जहां पर एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिहार प्रदेश के पटना से सड़क की साइड पट्टी पेंटिंग का काम करके मजदूर पिकअप से वापस अपने घर जयपुर राजस्थान जा रहे थे। शनिवार की भोर छह बजे जैसे ही पिकअप शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस के किलोमीटर संख्या 57.4 पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर साइड रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस घटना में पिकअप पर सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 45 वर्षीय मनीराम पुत्र मंगल चन्द्र निवासी जयपुर राजस्थान को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र दिलराज राम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पिकअप चालक मोती लाल (55), भंवर सिंह पुत्र संतू राम(30) व शंकरलाल पूत्र कल्लूराम (45) को प्राथमिक उपचार बाद घर भेज दिया गया। यह सभी लोग जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। पिकअप पर सवार शंकरलाल ने बताया कि हम सभी सड़क की साइड पेंटिंग का काम करके घर वापस जा रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें