Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWoman Files Case Against In-Laws for Dowry Harassment in Jagdishpur

अमेठी-विवाहिता ने पति सहित ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस

Gauriganj News - एक विवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जगदीशपुर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 6 Jan 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

मुसाफिरखाना। दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज कराया है। ग्राम मऊ अतवारा रानीगंज निवासी अर्चना ने जगदीशपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फरवरी 2018 में उसकी शादी ग्राम जिल्ला थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ निवासी रमेश कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी में दिये गये दहेज से संतुष्ट न होकर अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे। इसी बात को लेकर ससुराल वालों ने उसे सितंबर 2024 में उसके सारे गहने व कीमती कपड़े छीनकर घर से निकाल दिया। तब से वह बच्चों के साथ मायके में रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर, जेठानी, देवर, ननद व नंदोई के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें