Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsViolent Clash Over Path Dispute 12 Injured 6 Arrested in Sangrampur

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

Gauriganj News - संग्रामपुर के पलये मजरे सोनारीकला में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चले। एक पक्ष के सात और दूसरे के पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 19 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे एक पक्ष से सात व दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल, एक रेफर

दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने की कार्रवाई

संग्रामपुर। संवाददाता

कोतवाली क्षेत्र संग्रामपुर के पलये मजरे सोनारीकला में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष से सात व दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर देख सीएचसी के डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

पलये मजरे सोनारीकला निवासी रामभवन पुत्र रामदुलार व राम गोपाल पुत्र भागीरथी के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें दोनों पक्षों ने थाने पर दो माह पहले समझौता कर लिया था। बुधवार की सुबह एक पक्ष के पवन पुत्र रामगोपाल व बब्लू पुत्र रामलाल रास्ते पर कटीला तार लगाकर रास्ता बंद करने लगे। जिसका रामभवन पक्ष द्वारा विरोध किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से गंगादेई पत्नी रामदुलार, रामसजीवन पुत्र रामदुलार, रामभवन पुत्र रामदुलार, उमेश पुत्र फूलचन्द्र, वंशी पुत्र रामस्वरुप, मुकेश पुत्र फूलचन्द्र व मुरली पुत्र रामस्वरुप गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से बैजनाथ पुत्र रामलाल, राम गोपाल पुत्र भागीरथी, बब्लू पुत्र रामलाल, शिवनाथ पुत्र रामलाल तथा पवन पुत्र रामगोपाल को चोटें आई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां गंगादेई पत्नी रामदुलार के पैर में अधिक चोटें आने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया। इस संबंध में एसएचओ संदीप राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर तीन-तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें