अमेठी-ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
शुक्रवार को भेंटुआ विकासखंड की ग्राम पंचायतों सरैया मोहन और नौगिरवां में नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। सरैया मोहन में 7 शिकायतें आई, जिनमें से 4 आवास योजना से जुड़ी थीं। सभी...
भेटुआ। शुक्रवार को विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों सरैया मोहन व नौगिरवां के पंचायत भवन पर नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। चौपाल के माध्यम से ग्राम सभा के लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। सरैया मोहन की चौपाल में एडीओ पंचायत भेंटुआ गुलाबचंद्र ने समस्याएं सुनी। वहीं नौगिरवां में एडीओ आईएसबी कुंवर विक्रम सिंह ने जनसमस्याएं सुनी। एडीओ पंचायत गुलाबचंद्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाती है। सरैया मोहन में 7 शिकायतें आई। जिसमें से 4 आवास योजना से जुडी थी। तीन शिकायत अन्य मामलों की थी। सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।