Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजUttar Pradesh Teachers Union Demands Relocation of Finance Office for Efficient Operations

वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को बीएसए कार्यालय में शिफ्ट करने की मांग

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को दिया ज्ञापन अमेठी। संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 28 Oct 2024 11:12 PM
share Share

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को दिया ज्ञापन अमेठी। संवाददाता

बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय को नवनिर्मित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भवन में संचालित करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी व बीएसए को ज्ञापन सौंपा है।

सोमवार को संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र व मंत्री अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएम व बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संचालित बीएसए कार्यालय अपने नवनिर्मित मूल भवन में स्थानांतरित हो चुका है। परंतु उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरीगंज प्रथम में संचालित कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा का स्थानांतरण अब तक नवनिर्मित बीएसए कार्यालय में नहीं हुआ है।

बीएसए कार्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के संचालन से लगातार शासकीय धन की हानि हो रही है। साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों से सम्बन्धित मूल पत्रावलियों के पत्राचार तथा उनके निस्तारण में अनावश्यक विलंब होता है। संघ ने आरोप लगाया है कि लेखा कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। लेखा लिपिक द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए अनावश्यक रूप से शिक्षक और कर्मचारियों को परेशान किया जाता है।

शिक्षकों को बार-बार बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के मध्य दौड़ लगवायी जाती है। एकान्त में वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के संचालन का लाभ उठाकर लेखा लिपिक द्वारा आसानी से शिक्षकों व कर्मचारियों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। शिक्षक संघ ने डीएम से कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी को उसके मूल स्थल नवनिर्मित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थानांतरित करने का आदेश निर्गत करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें