Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsUttar Pradesh Budget 2023 Amethi to Get 120 Crore for Civil Court and Other Development Projects

पूरी होगी दीवानी न्यायालय की आस, बनेंगे उत्सव भवन

Gauriganj News - अमेठी। संवाददाता गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए उत्तर प्रदेश सरकार के आम

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
पूरी होगी दीवानी न्यायालय की आस, बनेंगे उत्सव भवन

अमेठी। संवाददाता गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए उत्तर प्रदेश सरकार के आम बजट में जिले के लिए भी तरक्की के तमाम द्वार खुले हैं। शासन ने विभिन्न जनपद न्यायालयों के लिए 120 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में दीवानी न्यायालय के निर्माण के लिए भी बजट जारी कर दिया जाएगा।

अमेठी जिले के गठन के 15 साल बीत जाने के बाद भी अब तक यहां दीवानी न्यायालय नहीं चल सका है। इसको लेकर समय-समय पर आंदोलन भी होते रहे हैं। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। हालांकि दीवानी न्यायालय के लिए जामो रोड के निकट ही भूमि का चिन्हांकन किया गया है और बाउंड्री वॉल भी बन चुकी है। लेकिन बजट के अभाव में अब तक मुख्य भवन नहीं बन पाया था। गुरुवार को दीवानी न्यायालय के निर्माण के लिए 120 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में भी न्यायालय भवन के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

उत्सव भवन बनने से लोगों को मिलेगी राहत

बदलते दौर में ज्यादातर शादी विवाह मैरिज लॉन में ही हो रहे हैं। इसमें लोगों को काफी खर्च भी करना पड़ता है। इसको देखते हुए सरकार ने बजट में एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्रत्येक विधानसभा में बारात तथा अन्य सामाजिक एवं के लिए एक उत्सव भवन का निर्माण कराया जाने का प्रस्ताव दिया है। यदि योजना लागू होती है तो जिले के चारों विधानसभाओं में एक-एक उत्सव भवन बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

डीएम के प्रयासों को मिलेगी गति डिजिटल होगी ग्रामीण लाइब्रेरी

डीएम निशा अनन्त ने जिले की ग्राम पंचायत में जन सहयोग से लाइब्रेरी की स्थापना कराई है। पंचायत भवन में विभिन्न लोगों के सहयोग से एकत्र की गई पुस्तके उपलब्ध कराई गई है। जिसमें छात्र प्रतियोगिता तैयारी कर रहे हैं। सरकार ने बजट में गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना का प्रस्ताव दिया है। योजना साकार होती है तो जिलाधिकारी के प्रयासों को बल मिल सकेगा।

25 एडेड स्कूलों को मिलेगी राहत

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में स्थापना सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने डेढ़ सौ करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया है। जिले में 25 एडेड स्कूल हैं। उम्मीद जताई जा रही कि इन स्कूलों में भी कायाकल्प हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें