अमेठी--बाइक को टक्कर मारते हुए छप्पर में घुसी सफारी
Gauriganj News - गौरीगंज में एक सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बंद नाले को पार कर एक छप्पर में जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल...
गौरीगंज। अनियंत्रित होकर सफारी गाड़ी एक बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बंद नाले को पार कर छप्पर में जा घुसी। घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सफारी चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। बीते सोमवार की देर शाम गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली रोड पर स्थित बाबूगंज बाजार में एक सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे बंद नाले को पार करते हुए एक छप्पर में जा घुसी। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं छप्पर में किसी के न होने पर जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के नई दुनिया निवासी दीपक कुमार पुत्र रामकिशोर व डीह थाना क्षेत्र के ननौती निवासी सोनू पुत्र राजेश के रूप में हुई। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि सफारी चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।