बरसा पानी कहीं राहत तो परेशानी
भादर में दो महिला पीआरडी अधिकारी स्कूटी दुर्घटना में घायल, एक गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंची पीआरबी ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले गए।
भादर। संवाददाता पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमेठी- दुर्गापुर सड़क पर स्थित सिंगठी मोड़ के पास गुरूवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सड़क पर दो पीआरडी महिला स्कूटी के अनियंत्रित होकर अचानक फिसलने से गिर गयी।दुर्घटना में रामगंज थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय शकुंतला और सुलतानपुर जिला के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी 30 वर्षीय संगीता गंभीर रूप से घायल हो गयी।दोनों महिला प्रादेशिक विकास विभाग दल में दैनिक भोगी है दोनों अपने ड्यूटी करने गौरीगंज जा रही थी। बताया जाता है संगीता विकास भवन तथा शकुंतला की ड्यूटी महिला थाना पर लगी थी। गौरीगंज जाते समय अचानक रास्ते में स्कूटी के फिसलने से दोनों घायल हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पीआरबी को सूचना दिया। मौके पर पहुंचकर पीआरबी ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले गए। सीएचसी के डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शकुंतला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल गौरीगंज रिफर कर दिया। सीएचसी के डाक्टर ने बताया संगीता की हालत स्थिर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।