पलिया पश्चिम के मेले का समापन
जगदीशपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेले का समापन हो गया। दूसरे दिन पहलवानों के दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें बाराबंकी के देशराज और रायबरेली के कपिल कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया।...
जगदीशपुर। संवाददाता क्षेत्र के पलिया पश्चिम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेले का शनिवार को समापन हो गया। दूसरे दिन के मेले में पहलवानों के दंगल का आयोजन हुआ। वहीं मेले का लोगों ने जमकर आनंद लिया।
विकास खण्ड की ग्रामसभा पलिया पश्चिम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर अर्से चले आ रहा दो दिवसीय मेले के पहले दिन राम लीला मंचन का आयोजन किया जाता है। दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमे जिले के आसपास के पहलवान हिस्सा लेते हैं। शनिवार को आयोजित दंगल कार्यक्रम में बाराबंकी के देशराज व रायबरेली के कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले के समापन के अवसर में ग्राम प्रधान कांति देवी ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां पुरानी राम लीला के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता है, वहीं कुश्ती कला का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि अच्छी कला का हमेशा सम्मान होता है। जिससे सीख लेकर अच्छा खिलाड़ी बना जा सकता है। कार्यक्रम के रेफरी करुणेश कुमार व राजू तिवारी रहे। संचालन सन्तोष सिंह ने किया। इस दौरान ओम प्रकाश, दीपक कोरी, दया शंकर, कौशल किशोर, रजत तिवारी, बबलू तिवारी, मोतीन, विद्या सागर शुकुल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।