चोरी की तीन बाइकों के साथ दो गिरफ्तार
Gauriganj News - गौरीगंज पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजेश अग्रहरि और मोहम्मद एजाज के रूप में हुई है। आरोपियों ने 25 दिसंबर को जगदीशपुर से बाइक चुराने की बात स्वीकार...
चोरी की तीन बाइकों के साथ दो गिरफ्तार गौरीगंज पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा
अमेठी। संवाददाता
गौरीगंज पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात एसआई प्रदीप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जैसे ही वह लोदी बाबा पुल के पास पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति जायस की तरफ जाते दिखाई दिए। जिनकी बाइक की नंबर प्लेट पर कुछ नंबर अंग्रेजी में और कुछ नंबर हिन्दी में लिखा होने से शक हुआ तो पुलिस ने ई-चालान एप पर बाइक का नंबर डाला तो वह एक बोलेरो गाड़ी का निकला। जिसके बाद पुलिस ने ओवरटेक कर बाइक को रुकवा कर उस पर सवार युवकों से पूछताछ की। जिस पर दोनों ने बताया कि यह बाइक उन्होंने 25 दिसम्बर को जगदीशपुर कस्बे में एक दुकान के सामने से चोरी किया था। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान राजेश अग्रहरि निवासी ग्राम खालीसराय कटरालालगंज वार्ड नंबर 25 थाना गौरीगंज व मोहम्मद एजाज निवासी पोस्ट आफिस के पीछे कटरालालगंज थाना गौरीगंज के रूप में हुई। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पास चोरी की दो और बाइकें हैं। जिसे पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर पोस्ट आफिस गौरीगंज के पास एक कमरे से बरामद कर लिया। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेश अग्रहरि हिस्ट्रीशीटर है। इसका गैंग पजीकरण संख्या डी 18 है। इस पर गैंगस्टर सहित आठ अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वहीं दूसरे अभियुक्त मोहम्मद एजाज पर दो मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।