Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजTraining for Village Heads and Secretaries on Jal Jeevan Mission in Amethi

अमेठी-प्रधानों व सचिवों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

अमेठी में ग्राम प्रधानों और सचिवों को जल जीवन मिशन से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक ब्लॉकवार होगा, जिसमें ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 19 Nov 2024 04:37 PM
share Share

अमेठी। जिले के ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ गांव के समूह की एक सक्रिय सदस्य को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें जल जीवन मिशन के संचालन से संबंधित जरूरी जानकारी दी जाएगी। ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक ब्लॉकवार आयोजित किया जाएगा। ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व गांव के समूह की एक सक्रिय सदस्य को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे ग्रामीण पेयजल योजना को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। प्रशिक्षण कराने के लिए उप निदेशक पंचायत अयोध्या ने डीपीआरओ को नोडल अधिकारी नामित किया है। वहीं व्यवस्था के लिए जेम पोर्टल के जरिए चयनित बाला जी ट्रेडिंग कंपनी गोंडा को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों से व डीपीआरओ को स्वयं करने का निर्देश दिया गया है। ग्राम प्रधान, सचिव व समूह की एक सक्रिय सदस्य की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया है। इस संबंध में डीपीएम एसपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण को लेकर सभी ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ समूह की सक्रिय सदस्य को प्रतिभाग करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें