ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट
स्टेशन से वापस लौटने को मजबूर हुए रेल यात्री अमेठी। संवाददाता रेल प्रशासन द्वारा हरचंदपुर-गंगागंज
स्टेशन से वापस लौटने को मजबूर हुए रेल यात्री अमेठी। संवाददाता
रेल प्रशासन द्वारा हरचंदपुर-गंगागंज रेलवे स्टेशन के बीच हो रहे अंडरपास निर्माण के चलते पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण रायबरेली- प्रतापगढ़ रेल ट्रैक से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। जानकारी न होने से यात्रियों को रेलवे स्टेशन से वापस लौटना पड़ा।
रविवार को ब्लॉक के चलते पीआरएल पैसेंजर ट्रेन, पंजाब मेल एक्सप्रेस व बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हुआ। इन ट्रेनों को सुल्तानपुर रेल ट्रैक से चलाया गया। जिसके चलते जायस, बनी, गौरीगंज, अमेठी व मिश्रौली स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को टिकट कैंसिल कराकर निजी साधनों से यात्रा करनी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन का आदेश तीन दिन पूर्व प्राप्त हुआ था। विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराया गया था। सोमवार से सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित रूट से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।