अमेठी-ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
Gauriganj News - अमेठी के संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी 35 वर्षीय पूजा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मालगाड़ी के चालक ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूजा बीमार चल...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 8 May 2025 12:50 AM

अमेठी। संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी सतीश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूजा की मंगलवार देर रात देवी पाटन के करीब ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मालगाड़ी ट्रेन के चालक ने मामले की सूचना अमेठी स्टेशन मास्टर अमेठी को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची अमेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चाचा ने बताया कि पूजा बीमार चल रही थी। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।