युवक की मौत
Gauriganj News - संग्रामपुर के करनाईपुर ग्राम पंचायत में एक 18 वर्षीय युवक गुफरान की झटका मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। खेत में सिंचाई करते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की...
संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र की चौकी टीकरमाफी के अंतर्गत करनाईपुर ग्राम पंचायत में स्थित खेत की सिंचाई कर रहा युवक झटका मशीन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।
शनिवार दोपहर बाद जगतीपुर मजरे सोनारी कला गांव निवासी अशफाक का 18 वर्षीय पुत्र गुफरान गेंहू की फसल की सिंचाई करने गया था। उसके बगल के खेत में पड़ोसी ने गेहूं की फसल की सुरक्षा के लिए झटका मशीन लगा रखा है। अचानक गुरफान झटका मशीन की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दिया। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर संदीप राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।