Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTragic Accident Speeding Car Hits Cyclist Grandson Dies in Mishap

तेज रफ्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

Gauriganj News - मुसाफिरखाना में चन्दौकी के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल को टक्कर मार दी। साइकिल सवार श्यामलाल (55) और उसके नाती आदित्य (7) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

मुसाफिरखाना। संवाददाता मुंशीगंज थाना क्षेत्र के चन्दौकी के पास तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार एक व्यक्ति व उसका नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दोनों को सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

घटना शनिवार की दोपहर चन्दौकी के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार डारीडीह निवासी श्यामलाल (55) पुत्र मेवालाल अपने नाती आदित्य (7) पुत्र प्रदीप को साइकिल पर बैठाकर चन्दौकी से दवा कराकर घर लौट रहे थे। इसी बीच उन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाबा-नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई। श्यामलाल की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मुंशीगंज पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें