अमेठी-सड़क दुर्घटना में सपा ब्लाक अध्यक्ष की मौत
अमेठी में समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा की एक तेज रफ्तार कार ने कुचलकर मौत हो गई। वह सपा संस्थापक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से बाजार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आरोपी...
अमेठी, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से बाजार जा रहे सपा ब्लाक अध्यक्ष अमेठी को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार सहित चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाहापुर निवासी 55 वर्षीय आनंद कुमार वर्मा पुत्र भगवानदास समाजवादी पार्टी के अमेठी ब्लाक अध्यक्ष थे। शुक्रवार को वह सपा कार्यालय गौरीगंज पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपरान्ह 1.15 बजे वह बाइक से किसी काम से गौरीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह पुराने एआरटीओ कार्यालय के करीब बिजली थाना के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे खड़ी एक कार के चालक ने गेट खोल दिया। जिससे कार के गेट से टकराने से आनंद वर्मा सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उनको कुचलते हुए चली गई। सड़क किनारे खड़ी कार का चालक भी गाड़ी लेकर भाग निकला। वहीं घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस आनंद वर्मा को जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ब्लाक अध्यक्ष की मौत की सूचना मिलते ही जिलाध्यक्ष रामउदित यादव, जिला सचिव डा. सीपी यादव, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में सपा नेता अस्पताल पहुंच गए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।