45 किलो गेहूं चुराते दबोचे गए तीन नाबालिग
गौरीगंज के सुजानपुर गांव में तीन नाबालिगों को एक व्यक्ति के गोदाम से 45 किलो गेहूं चुराते हुए पकड़ा गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों...
गौरीगंज। संवाददाता बीते बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में एक व्यक्ति के गोदाम से 45 किलो गेहूं चुराकर ले जा रहे तीन नाबालिग को परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया।
सुजानपुर गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार अग्रहरि बुधवार की रात वह अपनी गोदाम पर सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे खटपट की आवाज सुन कर वह जाग गये। गोदाम के पीछे जाकर देखा तो रोशनदान टूटा था और तीन लड़के गेहूं चुराकर भाग रहे थे। उन्होंने शोर मचाकर अपने पिता व ग्रामीणों की मदद से तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों के पास से कुल 45 किलो गेहूं बरामद हुआ। तीनों नाबालिग की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अशोक ने पकड़े गए तीनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों के परिजन अपने लड़कों को छुड़ाने थाने नहीं आए। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।