Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsThree Minors Caught Stealing 45 Kg Wheat in Sujanpur Village

45 किलो गेहूं चुराते दबोचे गए तीन नाबालिग

Gauriganj News - गौरीगंज के सुजानपुर गांव में तीन नाबालिगों को एक व्यक्ति के गोदाम से 45 किलो गेहूं चुराते हुए पकड़ा गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 5 Sep 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on
45 किलो गेहूं चुराते दबोचे गए तीन नाबालिग

गौरीगंज। संवाददाता बीते बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में एक व्यक्ति के गोदाम से 45 किलो गेहूं चुराकर ले जा रहे तीन नाबालिग को परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया।

सुजानपुर गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार अग्रहरि बुधवार की रात वह अपनी गोदाम पर सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे खटपट की आवाज सुन कर वह जाग गये। गोदाम के पीछे जाकर देखा तो रोशनदान टूटा था और तीन लड़के गेहूं चुराकर भाग रहे थे। उन्होंने शोर मचाकर अपने पिता व ग्रामीणों की मदद से तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों के पास से कुल 45 किलो गेहूं बरामद हुआ। तीनों नाबालिग की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अशोक ने पकड़े गए तीनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों के परिजन अपने लड़कों को छुड़ाने थाने नहीं आए। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें