विशेष प्रशिक्षण का हुआ समापन
गौरीगंज में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज नोडल शिक्षकों ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी...
गौरीगंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र गौरीगंज पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के संबंध में चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। जिसमें दो बैच में परिषदीय विद्यालयों के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान व अनुभव को धरातल पर प्रयोग करते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों क़ा शैक्षिक स्तर सुधारने की बात कही। संदर्भ दाता जगमोहन सिंह, सचिन श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी आदि ने प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।