Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsThousands of Pilgrims Depart for Ayodhya After Kumbh Snan at Gauriganj Station

अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों को बस से किया रवाना

Gauriganj News - गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नान के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रशासन ने अयोध्या के लिए बसों से रवाना किया। रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर यात्रियों की भारी भीड़ है और कुछ ट्रेनों को रद्द कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 17 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों को बस से किया रवाना

गौरीगंज। संवाददाता महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेन से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रशासन ने गौरीगंज बस स्टैंड से दो बसों से अयोध्या के लिए रवाना किया। जिस पर यात्रियों ने प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया।

जिले के साथ ही अन्य जनपदों के लोग प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। बीते चार दिनों से इस ट्रैक से होकर गुजरने वाली गई ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। जिसके चलते समस्या बढ़ गई है। एक स्पेशल ट्रेन जरूर चल रही है। लेकिन उसका भी आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। रविवार की रात 12 बजे के बाद डीएम निशा अनंत व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं सोमवार की भोर लगभग साढ़े पांच बजे प्रयागराज से आने वाली ट्रेन से लगभग डेढ़ सौ श्रद्धालु अयोध्या जाने के लिए गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे। जहां पुलिस बल के साथ मौजूद प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने सभी श्रद्धालुओं को बस स्टैंड ले जाकर एक रोडवेज बस व एक टूरिस्ट बस पर बैठाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। एसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए संबंधित थानों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें