Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsThieves Target Shops in Gauriganj Expose Police Night Patrol

तीन दुकानों में हुई लाखों की चोरी

Gauriganj News - बीते बुधवार की रात गौरीगंज तिराहे के पास तीन दुकानों में चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुराया। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोरों ने दो दुकानों में नकब लगाकर और एक में दरवाजा तोड़कर चोरी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 26 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

मुसाफिरखाना, संवाददाता। बीते बुधवार की रात कस्बे के गौरीगंज तिराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी। दो दुकानों में नकब लगाकर और एक दुकान में दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर दयाराम सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। इसी के बगल रोहित कुमार प्रजापति की बाइक सर्विस सेंटर की दुकान है। इन दोनों दुकानों की पिछली दीवार में बीती रात चोर नकब लगाकर दुकान के अंदर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ज्वैलरी की दुकान का लॉकर भी चोरों ने तोड़ दिया। दुकानदारों के मुताबिक चोरों ने दोनों दुकानों से लाखों के सामान की चोरी की। इन दुकानों से चंद कदम की दूरी पर शुभम की किराना की दुकान स्थित है जिसमें भी चोरी की घटना हुई। इस दुकान में छत पर चढ़कर चोर सीढ़ी के दरवाजे को तोड़कर अंदर गोदाम में दाखिल होकर लाखों का सामान चुरा ले गए। दुकानदार शुभम के मुताबिक उनकी दुकान में लगभग चार माह पूर्व भी चोरी की घटना हुई थी। जिसके सम्बंध में उसने पुलिस से शिकायत की थी। एक ही रात में गौरीगंज तिराहे से चंद कदम की दूरी पर स्थित तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदात पुलिस की रात्रि गश्त की चुगली कर रही है। दुकानों में चोरी की घटना का पता तब चला जब गुरुवार को दुकानदार अपनी दुकानें खोलने सुबह पहुंचे। दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एसएचओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें