अमेठी-नगदी समेत कीमती गहने चोरी, केस दर्ज
Gauriganj News - भादर में एक युवक के घर में चोरी हो गई। युवक परिवार के साथ जालंधर में था, जब पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला है। घर लौटने पर युवक ने देखा कि चोरों ने सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपए...
भादर। परिवार के साथ परदेश में रह रहे युवक के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा गांव निवासी गेंदालाल गुप्ता बीते 11 दिसम्बर को परिवार समेत जालंधर पंजाब चले गए थे। 8 जनवरी को पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी आपके घर का दरवाजा खुला है। सूचना पर गेंदालाल अपने परिवार के साथ जालन्दर से अपने गांव घोरहा पंहुचे तो देखा घर के दरवाजे को तोड़ कर घर में रखे सामान, सोने चांदी के गहने सहित 10 हजार रुपए चोर उठा ले गए हैं। एसएचओ ने बताया कि केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।