Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTaxi Driver Charged with Negligence After Fatal Crash on Purvanchal Expressway

कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज

Gauriganj News - एक माह पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई एक दुर्घटना में 30 वर्षीय पवन उपाध्याय की कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 18 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज

शुकुल बाजार। संवाददाता एक माह पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार अनियंत्रित होकर अपने आगे जा रही ट्रक में घुस गई थी। घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई थी। अब मृतक के पिता ने कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

बीते 13 अप्रैल की रात आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर निवासी 30 वर्षीय पवन उपाध्याय पुत्र अजय उपाध्याय लखनऊ से टैक्सी कार बुक कर अपने घर आजमगढ़ जा रहा था। जैसे ही कार शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटरर संख्या 62 पर पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस घटना में कार सवार पवन उपाध्याय की मौत हो गई थी। घटना के एक माह बाद मृतक पवन उपाध्याय के पिता ने शुकुल बाजार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि टैक्सी कार के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण उनके पुत्र की मौत हुई है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें