Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSummer Camp for Rural School Children Skills Development and Fun Activities

अमेठी-गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूलों में सीखेंगे बच्चे

Gauriganj News - कांवेन्ट स्कूलों की तरह अब परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आनंद ले सकेंगे। 20 मई से 15 जून तक चलने वाले इस कैंप में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 27 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूलों में सीखेंगे बच्चे

शुकुल बाजार। कांवेन्ट स्कूलों की तरह अब परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आनंद ले सकेंगे। 20 मई से 15 जून तक लगने वाले समर कैंप में कक्षा छह से आठ तक के ग्रामीण परिवेश के बच्चे जहां नया अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। वहीं नियमित पढ़ाई से अलग रोचक गतिविधियों का भी आनंद लेंगे। बच्चों में विभिन्न सामाजिक कौशलों का भी विकास किया जाएगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी पत्र के क्रम में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। अधिकतम तीन घंटे का होगा समर कैंप

समर कैंप का आयोजन अधिकतम तीन घंटे का होगा। जो सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 10 बजे तक चलाया जाएगा। इस कैंप में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसमें संबंधित विद्यालय के शिक्षामित्र, अनुदेशक व स्वप्रेरित शिक्षकों के साथ ही स्नातक छात्र-छात्राएं व एनसीसी प्रमाण पत्र धारक युवाओं का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के अभिभावकों से सहमति प्राप्त की जाएगी।

बच्चों को मिलेगा पौष्टिक खाद्य

समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को गुड़, चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना, गुड़, चना, लैया, पट्टी जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ व मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा। बच्चों को हीट वेव, लू व गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध भी किए जाएंगे।

प्रत्येक सप्ताह होंगी अलग-अलग गतिविधियां

समर कैंप में प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां कराई जाएंगी। पहले सप्ताह योग, व्यायाम, टीम आधारित दौड़, बाधा रेस, समूह नृत्य, लोक नृत्य, लोक कथा सुनाना, प्रसिद्व लोक कथाओं पर अभिनय, मिट्टी व कागज से पारंपरिक वस्तुओं का बनाना आदि सिखाया जाएगा। स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दूसरे सप्ताह स्कूल में पौधरोपण, पौधों की देखभाल, कीट निरीक्षण व पहचान तीसरे सप्ताह विभिन्न राज्यों की झांकी बनाना, अलग-अलग भाषाओं में अभिवादन, राष्ट्रगीत व देशभक्ति गीतों का गायन, गणित कार्यशाला आदि की गतिविधियां की जाएंगी।

बोले जिम्मेदार

गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिन क्षेत्रों में कम से कम पांच आउट आफ स्कूल बच्चे पाए जाएंगे वहीं पर समर कैंप लगाए जाएंगे। कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल का विकास करना है।

शैलेन्द्र कुमार शुक्ल

खंड शिक्षा अधिकारी, शुकुल बाजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें