Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजSeven Injured in Two Separate Accidents in Ramganj Area

दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात घायल

रामगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। पहली घटना में ई-रिक्शा ट्रक की चपेट में आया, जिससे चार लोग घायल हुए। दूसरी घटना में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पति, पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 20 Aug 2024 04:05 PM
share Share

दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात घायल ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार चार घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री घायल

भादर। संवाददाता

रामगंज थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है।

रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे बीच सड़क पर ई-रिक्शा के अचानक मुड़ जाने से वह ट्रक की चपेट में आ गया। घटना में ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया। वहीं ई-रिक्शा पर सवार 35 वर्षीय सुरेश कुमार यादव पुत्र सूर्यलाल, 34 वर्षीय सुमन, 4 वर्षीय मुन्ना और ई-रिक्शा चालक 35 वर्षीय अंश गंभीर रूप से घायल हो गये। ई-रिक्शा चालक रामगंज थाना क्षेत्र के खरगीपुर का निवासी है। जबकि अन्य तीनों एक ही परिवार के सुलतानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात के जगतपुर गांव के निवासी हैं। मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा। वहीं चालक समेत ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। वहीं दूसरी घटना में सोमवार की रात लगभग 8 बजे थाना क्षेत्र रामगंज के संसारीपुर गांव के मोड़ पर बाईक को कार ने टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार 40 वर्षीय सतीश वर्मा पुत्र अंबिका वर्मा, उनकी पत्नी 38 वर्षीय केशा वर्मा और 7 वर्षीय बेटी आभा गंभीर रूप से घायल हो गयी। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंहडौर ले जाया गया। तीनों घायल संसारीपुर गांव के निवासी हैं। एसओ ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें