Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजRSS Plans Major Initiatives for Centenary Year to Promote Social Harmony and National Development

अमेठी-पांच संकल्प लेकर जन-जन के बीच जाएगा संघ

अमेठी में संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर पांच संकल्पों के साथ एक कार्य योजना बनाई है। स्वयंसेवक सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्य के लिए लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 22 Nov 2024 07:15 PM
share Share

अमेठी, संवाददाता। संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में अपने विचारों का विस्तार करने के लिए एक बड़ी कार्य योजना तैयार की है। स्वयंसेवक पांच संकल्प लेकर लोगों के बीच जाएंगे और सर्व समाज को जोड़ने का प्रयास करेंगे। गौरीगंज में कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस दौरान हमने इतिहास के तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई अवसर ऐसे भी आए हैं, जहां संघ पर रोक लगाने की कोशिश की गई। बावजूद इसके एक समृद्ध इतिहास लेकर संघ राष्ट्र निर्माण में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सौंवे वर्ष में हमने पांच संकल्प तैयार किए हैं। जिसे लेकर स्वयंसेवक लोगों के बीच जाएंगे। जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्य शामिल है। इस अवसर पर गुरुदीन मिश्रा, ओमप्रकाश, पवन, दिव्यांश समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें