Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPublic Toilet Demand Grows in Shukul Bazaar Amid Swachh Bharat Mission Efforts

सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग

Gauriganj News - शुकुल बाजार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण तेजी से हो रहा है, लेकिन सार्वजनिक शौचालयों की कमी से लोग परेशान हैं। कस्बे में बाहरी लोगों के आने-जाने की संख्या अधिक है, जिससे उन्हें खुले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग

शुकुल बाजार। एक ओर जहां स्वच्छ भारत मिशन की कल्पना को साकार करने के लिए सभी सरकारी विभाग प्रयासरत हैं खुले में शौच न जाने के लिए लोगों में जागरुकता लायी जा रही है । ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण तेजी से चल रहा है वही कस्बा में सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि शुकुल बाजार कस्बा 3 जनपदों की सीमाओं को एक में जोड़ता है। यहां आने जाने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। बाहर से आने वाले लोगों को शौचालय न होने के कारण बाहर मैदान में जाना पड़ रहा है ।ब्लॉक मुख्यालय ,थाना मुख्यालय एवं अन्य मुख्यालयों के होने के कारण ब्लॉक क्षेत्र के भी लोग कस्बे में इकट्ठा होते हैं क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों ने खंड विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी से मांग की है कि कस्बे में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी लोगों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें