Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPrivate Bus Overturns on Purvanchal Expressway Four Injured in Accident

अमेठी--यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटने से चार यात्री घायल

Gauriganj News - शुकुल बाजार में हिमाचल प्रदेश से गोरखपुर जा रही एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार यात्री घायल हुए। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 18 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

शुकुल बाजार। हिमांचल प्रदेश से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार महिला सहित चार यात्री घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आने पर मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवा कर दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं चार घायल यात्रियों को सीएचसी ले जाया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल यात्री गोरखपुर जिले के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है। बाजार शुकुल थानाक्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 76.9 पर बुधवार की सुबह हिमांचल प्रदेश से लखनऊ होते हुए गोरखपुर के लिए जा रही बस एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा पेट्रोलिंग टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बनकटी गांव निवासी हरीलाल (45), बांसगांव थानाक्षेत्र के हरिहरपुर टोला गांव निवासी निशा (28), रामकुमार (49) और हरिपुर थानाक्षेत्र के तामा गांव निवासी राजकुमार (25) को अधिक चोटें आई। इन सभी को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जबकि अन्य 14 यात्रियों को मामूली चोटें होने से मौके पर ही एंबुलेस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार किया और दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना कर दिया गया। वहीं सीएचसी बाजारशुकुल में लाए गए राजकुमार यादव व हरीलाल की हालात गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। यूपीडा की टीम ने एक्सप्रेस वे पर पलटी बस को हटाने के बाद आवागमन बहाल करवाया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें