Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजPower Supply Issues Persist in Gauriganj Consumers Demand Action

अमेठी-नगर पालिका के 14 वार्डों को नहीं मिल रही शहर की बिजली

गौरीगंज में बिजली सप्लाई व्यवस्था में गंभीर समस्याएं हैं। नगरपालिका क्षेत्र के 14 वार्डों के उपभोक्ता तय रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिलने से परेशान हैं। 2015 में नगरपालिका परिषद का गठन होने के बाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 18 Oct 2024 06:45 PM
share Share

गौरीगंज। बिजली सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का सरकारी दावा सिर्फ दावे तक सीमित होकर रह गया है। विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। नगरपालिका क्षेत्र के 14 वार्डों के उपभोक्ता अभी भी तय रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने का रोना रो रहे हैं। नगर पालिका परिषद के गठन के बाद से ही उपभोक्ता टाउन के लिए तय बिजली सप्लाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जिम्मेदार तकनीकी वजह बताकर उपभोक्ताओं को टरका रहे हैं। नगर पालिका परिषद गौरीगंज का गठन वर्ष 2015 में हुआ था। कुल 25 वार्डों में फैली नगर पालिका के 11 वार्डों में ही टाउन के लिए तय रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई हो रही है। अन्य 14 वार्डों के उपभोक्ता वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित सप्लाई ही पा रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली की सप्लाई तो ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से मिल रही है, लेकिन बिल टाउन का लिया जा रहा है। वार्ड नंबर 14 सरैया के निवासी बृजेश ने बताया कि टाउन की बिजली सप्लाई के नाम पर मीटर का लोड व तार आदि बदले वर्षों बीत गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इन वार्डों को नहीं मिल रही बिजली

नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 बारीपुर, वार्ड 19 रग्घूपुर, 9 मिश्रौली, 11 बरनाटीकर, 4 जयसिंहपुर, 5 चौहानापुर, 20 बलीपुर खुर्दवां, 3 पचेहरी, 17 रंजीतपुर, 7 नंदा का पुरवा, 25 स्टेशन रोड, 14 सरैया, 6 विशुदासपुर तथा वार्ड 2 शुभावतपुर में बिजली की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जा रही है।

रेल प्रशासन से मिल चुकी है अनापत्ति

रेलवे लाइन के दक्षिण स्थित आठ वार्डों में टाउन के लिए निर्धारित बिजली सप्लाई को लेकर विद्युत महकमा रेल प्रशासन से अनापत्ति न मिलने का बहाना बता रहा था। लेकिन वर्ष 2023 के अप्रैल माह में ही रेल प्रशासन द्वारा अनापत्ति भी जारी कर दी गई। बावजूद इसके अभी तक आठ वार्डो में निर्धारित रोस्टर के अनुसार सप्लाई जारी नहीं हो सकी है।

कोट-

विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर आदि बदलने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही निर्धारित रोस्टर के अनुसार नगर पालिका के सभी वार्डों में बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

सुनील कुमार

एसडीओ विद्युत, गौरीगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें