Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPolice Superintendent Inaugurates Beautification Works at Local Police Station

सौंदर्यीकरण कार्यों का एसपी ने किया उद्घाटन

Gauriganj News - मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय कोतवाली परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य, आरक्षी मेस तक इंटरलॉकिंग रास्ता, गुलाब

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
सौंदर्यीकरण कार्यों का एसपी ने किया उद्घाटन

मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय कोतवाली परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य, आरक्षी मेस तक इंटरलॉकिंग रास्ता, गुलाब वाटिका, शौचालय सेफ्टी टैंक, पिंक शौचालय, ग्लोसाइन बोर्ड निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को किया गया।

कोतवाली पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने फीता काटकर कोतवाली परिसर में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। एसपी ने कहा कि कोतवाली परिसर में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों से पुलिसकर्मियों और आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे कोतवाली परिसर अधिक सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा रहेगा। लोकार्पण के बाद एसपी ने कोतवाली परिसर के साथ ही विभिन्न पटलों का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसपी ने पीड़ितों की फरियाद सुनते हुए समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस के सहयोग व लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के लिए ग्राम प्रहरियों को साफा व मिष्ठान वितरित कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह, एसडीएम पंकज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें