एक माह पूर्व लापता हुए युवक के मामले में मुकदमा दर्ज
Gauriganj News - गौरीगंज में एक युवक, पवन कुमार सिंह, 16 अक्टूबर को घर से लापता हो गया। उसके पिता श्याम कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद करणी सेना ने दखल दिया। पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के...
गौरीगंज। एक माह पूर्व कुछ लोगों के साथ घर से गए युवक के अब तक वापस न लौटने के मामले में पुलिस ने करणी सेना के दखल के बाद लापता युवक के पिता की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे खिचरन मजरे जगदीशपुर निवासी श्याम कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 16 अक्तूबर की शाम लगभग सात बजे रौजा निवासी हंसराज यादव तीन अज्ञात लोगों के साथ उनके घर आए थे। जो उनके पुत्र पवन कुमार सिंह को अपने साथ लेकर चले गए। तभी से उनका पुत्र घर नहीं लौटा। प्रकरण में 5 नवम्बर को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था। श्याम कुमार सिंह ने अपने पुत्र को साथ ले जाने वालों पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि आरोपी उनके पुत्र के साथ अनहोनी कर सकते हैं। उन्होंने अपने पुत्र को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि हंसराज यादव व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी व लापता युवक की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।