अमेठी: किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप
Gauriganj News - कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 16 वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि कुलदीप नामक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अहमदाबाद ले गया। इसमें रमेश नामक एक अन्य युवक का भी हाथ है। पुलिस...

मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने और उसके एक साथी पर इसमें सहयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो आरोपियों पर अपहरण का केस दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बेसारा पूरब गांव निवासी कुलदीप बीते एक मई को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जो उसकी पुत्री को लेकर अहमदाबाद गुजरात में रह रहा है। उसकी पुत्री को भगाने में उसके गांव के ही एक युवक रमेश का भी हाथ है। पीड़ित ने मामले में केस दर्जकर पुत्री को बरामद करने की मांग की है।
इस संबंध में एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी कुलदीप व रमेश के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।