अमेठी-तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
सोमवार को कोतवाली पुलिस ने धरौली गांव के पास एक संदिग्ध युवक चंदन यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी का आपराधिक इतिहास है और पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने...
मुसाफिरखाना, संवाददाता। सोमवार को दोपहर में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर एक अभियुक्त को धरौली गांव के पास से एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर एसआई राजेश कुमार श्रीवास्तव की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर धरौली गांव के पास मौजूद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चंदन यादव निवासी पलिया चंदापुर थाना मुसाफिरखाना के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध संग्रामपुर, जामो और मुंशीगंज थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।