Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPolice Arrest Two Suspects in Sangrampur Jewelry Store Theft 55 000 Rupees Recovered

अमेठी-ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

Gauriganj News - संग्रामपुर में छह दिन पहले ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने-चांदी के गहने और 55,000 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों ने 31 दिसंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 6 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर कस्बे में छह दिन पूर्व ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सोने चांदी के गहने सहित गहनों की बिक्री से प्राप्त 55 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। बीते 31 दिसम्बर की रात संग्रामपुर में पन्नालाल जायसवाल की ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने लाखों कीमत के गहने चोरी कर लिए थे। मुकदमा दर्जकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। सोमवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर संदीप राय ने मुखबिर से मिली सूचना पर चोरी की वारदात में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों सत्यम सिंह निवासी ग्राम पुन्नपुर व अर्जुन सिंह निवासी ग्राम पूरे पहाड़ मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर को बगिया मेला चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने पन्नालाल की दुकान से चोरी गए सोने चांदी के गहने व 55 हजार रुपए बरामद कर लिए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात उसने अपने साथी अर्जुन सिंह को मास्क पहनाकर दुकान के पीछे स्थित पेड़ से छत के रास्ते दुकान के अन्दर चोरी करने के लिये भेज दिया था। वह बाहर रहकर रेकी कर रहा था। चोरी में मिले गहनों व रुपयों को दोनों ने आपस में बांट लिया था। बरामद गहने व रुपए उसी चोरी के हैं। चोरी के कुछ पैसे दोनों ने खर्च कर दिये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें