बरामद गोमांस मामले में दो वांछित गिरफ्तार
Gauriganj News - पीपरपुर पुलिस ने तीन दिन पहले गोमांस बरामदगी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 15 अक्टूबर को गुडुरी गांव के पास संदिग्ध व्यक्तियों ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया था, जिसमें 20 किलो...
भादर। संवाददाता तीन दिन पूर्व गोमांस बरामद होने के मामले में पीपरपुर पुलिस ने जांच के दौरान प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
बीते 15 अक्तूबर की भोर पीपरपुर थाना क्षेत्र के गुडुरी गांव के पास ग्रामीणों ने बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले थे। बाइक पर रखी बोरी में 20 किलो मांस बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच कराई तो पता चला कि बरामद मांस गोमांस था। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर बरामद बाइक के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार की भोर पौने छह बजे मुखबिर से मिली सूचना पर एसआई संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त मो. सईद निवासी ज्ञानीपुर थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर व नसीम उल्ला निवासी हसनपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को पीपरपुर रेलवे स्टेशन के पास पुक्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।