हत्या के आरोपी छह अभियुक्तों को भेजा जेल
Gauriganj News - गौरीगंज में तीन मई को एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद के बाद दो युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की और छह व्यक्तियों को जेल भेज दिया। मृतक के पिता...

गौरीगंज। संवाददाता बीते तीन मई को कोतवाली क्षेत्र के लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह में आयोजित शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने व भोजन के दौरान हुए विवाद के बाद दो युवकों की पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लोधन की सरैया गांव में आयोजित लड़की की शादी समारोह में शामिल होने गए नगर पालिका गौरीगंज के पूरे लोधन राजगढ़ वार्ड निवासी आशीष पुत्र शिव बहादुर व रवि पुत्र शिवरतन का कुछ युवकों से डीजे पर गाना बजाने व भोजन करने को लेकर विवाद हो गया था। आशीष व रवि जब घर वापस लौट रहे थे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने उनका पीछा कर लाठी डंडे से हमला बोलकर दोनों को मरणासन्न कर दिया था।
ट्रामा सेंटर लखनऊ में दोनों युवकों की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद हत्याकांड में शामिल अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ शानू निवासी बलभद्रपुर जामो, दीपक निवासी पूरे निधान कुंवर बरौलिया जामो, मालिक निवासी गोरियाबाद जामो, शिवा निवासी पूरे निधान कुंवर बरौलिया जामो, संदीप निवासी पूरे निधान कुंवर बरौलिया तथा हल्ला उर्फ लल्ला निवासी बलभद्रपुर जामो को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ शानू एक शातिर अपराधी है। पूर्व में भी उसके विरुद्ध थाना जामो पर हत्या, गैंगेस्टर व आर्म्स एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।