Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPolice Arrest Four Vehicle Thieves with Stolen Bikes in Gauriganj

चोरी की चार बाइकों संग पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी

Gauriganj News - चोरी की चार बाइकों संग पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी गौरीगंज पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 4 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

चोरी की चार बाइकों संग पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी गौरीगंज पुलिस ने किया वाहन चोरी गैंग का खुलासा

मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

अमेठी। संवाददाता

लोगों की बाइकें चोरी करने वाला एक गिरोह शनिवार की भोर गौरीगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोरी की चार बाइकों को बरामद करते हुए पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार की भोर गौरीगंज कोतवाली के एसआई प्रदीप सिंह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। सुबह लगभग 4.25 बजे सुल्तानपुर-रायबरेली रोड पर मिश्रौली बाईपास के पास पुलिस टीम को दो बाइकों पर चार संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक वापस मोड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। पुलिस ने बाइकों के कागज मांगे तो वह दिखा नहीं सके। पूछताछ में चारों ने बताया कि यह बाइकें चोरी की हैं। जिसमें से एक बाइक को उन लोगों ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धोएं से एक माह पूर्व चोरी किया था। वहीं दूसरी बाइक को अमेठी थाना क्षेत्र के धम्मौर रोड से दो माह पहले चुराया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान आयुष यादव निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना मुंशीगंज, सुनील कुमार सरोज निवासी ग्राम गोपालपुर थाना अमेठी, सोनू सरोज निवासी छोटा रामनाथपुर थाना अमेठी व शिवा निवासी ग्राम परसांवा थाना अमेठी के रूप में हुई। एएसपी ने बताया कि बरामद दोनों बाइकों की चोरी का मुकदमा संबंधित थानों पर दर्ज है। पूछताछ में चारों ने बताया कि वह लोग मिलकर शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों व भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक की चोरी करते हैं और उसे नंबर बदलकर बेंच देते हैं। चारों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो और बाइकें ग्राम मनीरामपुर से बरामद कर लिया। इन बाइकों को आरोपियों ने 4-5 माह पूर्व अमेठी रेलवे स्टेशन के पास से चोरी किया था। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें