Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPassenger Dies on Purvanchal Expressway Sudden Health Crisis at Canteen

दिल्ली से बिहार घर जा रहे बस यात्री की मौत

Gauriganj News - दिल्ली से बिहार जा रहे बस यात्री सुदिन यादव की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कैंटीन में अचानक तबियत बिगड़ गई। एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 17 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से बिहार घर जा रहे बस यात्री की मौत

दिल्ली से बिहार घर जा रहे बस यात्री की मौत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 61 किलोमीटर स्थित कैंटीन पर बिगड़ी थी तबियत

शुकुल बाजार। संवाददाता

सोमवार की सुबह दिल्ली से अपने घर बिहार जा रहे एक यात्री की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 61 पर पूरे मूर्ति गांव के पास स्थित कैंटीन पर अचानक तबियत बिगड़ गई। जिस पर उसे यूपीडा के एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के विठान थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी सुदिन यादव के रूप में हुई है।

बिहार के समस्तीपुर निवासी सुदिन यादव अपने चाचा इंदू यादव के साथ करनाल दिल्ली से बस से घर जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में स्थित किलोमीटर संख्या 61 के पास कैंटीन पर रुकी। जहां बस यात्री चाय पानी के लिए उतर गए। इसी दौरान सुदिन शौचालय की तरफ गया। जहां वह अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा। यूपीडा के कर्मियों ने बताया कि सुदिन ने ढाबे पर चाय पीने के लिए पर्ची कटवाई थी। तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े। जिस पर एंबुलेंस द्वारा उन्हें बाजार शुकुल स्थित सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डाक्टरों ने युवक की हृदयगति रुकने से मौत होने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें