अमेठी-क्षय रोगियों को बांटी गई पोषाहर किट
जगदीशपुर के सीएचसी में सोमवार को क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया गया। डा. प्रदीप तिवारी ने इंडोरामा कंपनी के सहयोग से 50 रोगियों को किट प्रदान की। किट में मूंगफली, भुना चना, सोयाबीन, गुड़,...
जगदीशपुर। सीएचसी जगदीशपुर में सोमवार को क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया गया। इंडोरामा कंपनी के सहयोग से सीएचसी अधीक्षक डा. प्रदीप तिवारी ने 50 क्षय रोगियों को पोषण किट का वितरण किया। प्रत्येक किट में मूंगफली दाना, भुना चना, सोयाबीन, गुड़, राजमा व सफेद तिल उपलब्ध कराया गया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि रोग से ग्रसित व्यक्ति के साथ प्रेम व स्नेह का व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी चिन्हित लाभार्थियों को निरंतर छह माह तक पोषण किट का वितरण किया जाता है। जिससे क्षय रोगियों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है। एसटीएस सुनील सिंह, सुरेंद्र तिवारी, नीरज त्रिपाठी के साथ ही इंडोरामा के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।