Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsNew ITI Building Handed Over in Mahona for Local Technical Education

महोना में आईटीआई बनकर तैयार, शैक्षिक सत्र का इंतजार

Gauriganj News - महोना में युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का भवन बनकर तैयार हो चुका है। इस शिक्षा सत्र में प्रशिक्षण कक्षाओं की शुरुआत की संभावना है। 8.20 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
महोना में आईटीआई बनकर तैयार, शैक्षिक सत्र का इंतजार

शुकुल बाजार। संवाददाता युवाओं को स्थानीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र के महोना में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का भवन बनकर आईटीआई को हैंडओवर हो चुका है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस शैक्षिक सत्र में प्रशिक्षण की कक्षाओं के शुरु होने की उम्मीद है। जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपने नजदीक ही तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी।

अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंड शुकुल बाजार को विकास की धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में क्षेत्र के सत्थिन गांव में राजकीय आईटीआई की स्थापना को मंजूरी मिली थी। स्वीकृति के बाद राजस्व विभाग ने सत्थिन गांव में भूमि चिह्नित कर निर्माण की सहमति प्रदान की थी। निर्माण कार्य शुरू होता इसके पहले ग्रामीणों ने भूमि को विवादित बताते हुए कोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया। स्थगन आदेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने महोना गांव में आईटीआई निर्माण के लिए भूमि दी थी। वर्ष 2018 में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने महोना में आईटीआई भवन के निर्माण की आधारशिला रखी थी।

8.20 करोड़ की लागत से हुआ निर्माणः

महोना में आईटीआई भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा 8.20 करोड़ की लागत से कराया गया। नवनिर्मित आईटीआई भवन दो मंजिल का है। ग्राउंड फ्लोर में 4 वर्कशॉप, प्रिंसिपल रूम, एक कार्यालय कॉमन, एक ग्रुप इंस्ट्रक्टर व एक स्टोर रूम है। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय मंजिल पर एक वर्कशॉप, एक कम्प्यूटर रूम, एक हॉल समेत 6 क्लास रूम व रैम्प तैयार किए गए हैं। शौचालयों के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी है। इस संस्थान में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिक मेंटिनेंस सहित अन्य ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कोट-

आईटीआई भवन हैंडओवर हो चुका है। निदेशालय को पत्राचार किया जाएगा। यह संस्थान पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (ट्रिपल पी) एजेंसी द्वारा संचालित कराया जाएगा।

विवेक कुमार

प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई गौरीगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें