Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजNew 42-Bed Ward Opens at District Hospital for Improved Patient Care

अमेठी फाइल संख्या तीन: अंतिम फाइल फाइनल

गौरीगंज में जिला अस्पताल परिसर में 42 शैया का नया वार्ड बनकर तैयार हो गया है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस वार्ड के संचालन के लिए चिकित्सीय उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 22 Nov 2024 07:37 PM
share Share

अब मरीजों को मिल सकेगी बेहतर उपचार की सुविधा जिला अस्पताल परिसर में बनाया गया 42 शैया का वार्ड

गौरीगंज, संवाददाता। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया गया है। जिला अस्पताल परिसर में एक 42 शैया वार्ड बनकर तैयार हो गया है। जिससे मरीजों को भर्ती कर उपचार करने में कोई समस्या नहीं आयेगी। जिम्मेदारों की मानें तो चिकित्सीय उपकरणों की व्यवस्था के बाद बहुत जल्द मरीजों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी।

कोरोना काल में शासन द्वारा बच्चों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में एक वार्ड बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके लिए कुल 1.33 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर हुई थी। नामित कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा अस्पताल परिसर में 42 शैया का वार्ड निर्माण का कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। वार्ड दो ब्लाक में तैयार किया गया है। एक ब्लाक में 30 तो वहीं दूसरे ब्लाक में 12 शैया का वार्ड बनाया गया है। जिसके बाद अब आक्सीजन गैस पाइप लाइन, फायर सेफ्टी व अन्य चिकित्सीय उपकरणों से वार्ड को सुसज्जित किया जा रहा है। उम्मीद है कि आगामी जनवरी माह तक इस वार्ड में मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया जायेगा। इस वार्ड के संचालन के बाद अस्पताल आने वाले मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। चिकित्सीय उपकरणों के उपलब्ध हो जाने के बाद जल्द ही इसका संचालन किया जायेगा।

---------------------

झांसा देकर हड़प लिए 4.70 लाख

गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के संपतपुर मजरे गुवावां निवासी अली मुर्तजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही अख्तर अली उर्फ राजू के कहने पर उसने उसकी जमीन 4.70 लाख रुपए देकर गिरवी रख लिया। जब कुछ समय बाद उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टरकाने लगा और बाद में अपनी जमीन का बैनामा दूसरे के नाम पर कर दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की जांच चल रही है।

-----------------

दुकानदार के खाते में मंगवाए घूस के पैसे

एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

गौरीगंज।

स्थानीय कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल पर एक दुकानदार के खाते में घूस के पैसे मंगवाने का मामला सामने आया है। एसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर सीओ को जांच सौंपी है।

गौरीगंज के किराना दुकानदार हिमांशु जायसवाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि हेड कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह ने उसके खाते में घूस के पैसे मंगवा लिए। मना करने पर उसने अभद्रता की और धमकी दी। आरोप है कि हेड कांस्टेबल लगातार उसके ऊपर खाते में घूस के पैसे लेने का दबाव बनाता है। इस संबंध में एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर सीओ गौरीगंज को जांच सौंपी गई है।

--------------------

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

अमेठी।

मुंशीगंज थानाक्षेत्र के डारीडीहा मजरे रामशाहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार गुरुवार की शाम साइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते में हरदोइया मार्ग पर एक बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी मुसाफिरखाना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की है। दूसरी घटना में अमेठी थाना क्षेत्र के वसायकपुर निवासी 26 वर्षीय लवकुश यादव शुक्रवार की दोपहर बाइक से अपने रिश्तेदार सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के रामापुर टिकरी गांव निवासी अतेंद्र के साथ गौरीगंज बाजार से घर जा रहे थे। टिकरिया के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अतेंद्र को रायबरेली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

-------------------

सेलटैक्स अधिकारियों ने की जांच

अमेठी।

अयोध्या मंडल के सेल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को अमेठी कस्बे के धम्मौर रोड पर स्थित पीयूष इंटरप्राइजेज किराना के थोक व्यापारी की दुकान पर जांच किया। अधिकारियों ने दुकान मालिक से आय व्यय से जुड़े कागजात मांगे और मिलान किया। टैक्स सम्बंधित सभी कागजों की दो घंटे तक जांच पड़ताल किया। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जांच में कुछ प्रपत्रों में कमियां पाई गई हैं। जिसके लिए नोटिस दे दी गई है। जवाब मिलने पर परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

----------------------

मौत से नारायनपुर गांव में शोक

संग्रामपुर।

थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी 65 वर्षीय दूधनाथ कनौजिया मुम्बई में रहकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वह मुंबई से घर लौट रहे थे। शुक्रवार को वह अंतू रेलवे स्टेशन पर पद्मावत एक्सप्रेस से जब उतरे तो अचानक ट्रेन के नीचे गिर जाने से ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका पुत्र दीपक तथा कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। गांव में शोक व्याप्त है।

-----------------------

झलकारी बाई की जयंती पर निकली शोभा यात्रा

गोष्ठी का हुआ आयोजन

फोटो संख्या 7: अमेठी कस्बे में निकली झलकारी बाई की शोभा यात्रा

अमेठी।

स्थानीय कस्बे में वीरांगना झलकारी बाई चेतना समिति के बैनर तले झलकारी बाई की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर कस्बे में एक विशाल जुलूस निकाला गया। वहीं अम्बेडकर चौराहे पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की शुभारंभ अम्बेडकर मूर्ति के सामने सामूहिक त्रीसरण पंचशील कार्यक्रम के साथ हुआ। समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की महिला सेना दुर्गा दल की कमांडर रही झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 को झांसी जिले के भोजला गांव में सदोवा अहिरवार कोरी परिवार में हुआ था। अनपढ़ होने के बावजूद वह तीर तलवार चलाने और मलखंभ की शौकीन थी। तत्कालीन परम्परा के अनुसार अल्पायु में ही उसका विवाह पूरन कोरी से हुआ। पूरन कोरी बाद में झांसी के राजा गंगाधर राव की सेना में गोलंदाज बने। संयोजक रामचंद्र बौद्ध ने बताया कि जंगल में घास काटते समय झलकारी बाई ने एक ख़तरनाक तेंदुए को मार गिराया। उसकी वीरता की कहानी झांसी के राज्य में चारों तरफ़ गूंज उठी। रानी लक्ष्मीबाई ने झलकारी बाई को अपनी महिला सेना का सेनापति नियुक्त कर दिया। कार्यक्रम के बाद कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में घोड़े पर तलवार लिए झलकारी बाई बनी किशोरी तथा रथ पर सवार किशोरियां आकर्षण का केंद्र रही।

----------------------

सूरज बने परिषद के अध्यक्ष

अमेठी।

आरआरपीजी कालेज अमेठी में पांच सदस्यीय संस्कृत परिषद का गठन हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेश प्रसाद त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आशा गुप्ता ने बताया कि सत्र 2024- 25 के लिए गठित संस्कृत परिषद का अध्यक्ष सूरज सिंह, उपाध्यक्ष आयुषी, सचिव मांडवी, उपसचिव कविता व कोषाध्यक्ष के रूप में अंतिमा का चयन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा महिमा सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें