अमेठी-720 छात्रों ने दी नीट परीक्षा, 18 रहे अनुपस्थित
Gauriganj News - अमेठी में रविवार को नीट यूजी परीक्षा कड़ी निगरानी में आयोजित की गई। 738 में से 720 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 18 अनुपस्थित रहे। एक पर्यवेक्षक ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए...

अमेठी। रविवार को जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में पंजीकृत 738 अभ्यर्थियों में से 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 720 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हालांकि परीक्षा शुरू होने से पूर्व एक पर्यवेक्षक ने अनियमितता का आरोप लगाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री व उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट परीक्षा आरआरपीजी कॉलेज अमेठी और श्री रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कपिल देव मिश्रा ने बताया कि आरआरपीजी कॉलेज में 12 और रणवीर इंटर कॉलेज में 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। वहीं एनटीए की ओर नियुक्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार ओझा ने आरोप लगाया कि उन्हें परीक्षा से पहले ही हटाकर सिटी कोऑर्डिनेटर ने दूसरा पर्यवेक्षक तैनात कर दिया। उन्होंने सिटी कोऑर्डिनेटर और नए पर्यवेक्षक पर मिलीभगत कर परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश की संभावना जताई। उन्होंने डीएम के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।